वापस फिर से आओगी क्या..





जब मै बुढा हो जाऊँगा , 
गुमनामी मे खो जाऊँगा,
यार सारे छूटेगे जब अपने मुझसे रूठेगे ,
तब मेरी ही गज़लो से चुनकर,

कोई गज़ल सुनाओगी क्या ?
वापस फिर से आओगी क्या ?

बोलो वापस फिर से आओगी क्या
Wapas Phir Se Aaogi Kya…....
बोलो इश्क की रीति निभाओगी,

है बहुत जान प्रीत अभी तो,
जीवन है संगीत अभी तो,
मै गीतों का हूँ अभी राजा,
जाने कितने मीत अभी तो,

लेकिन  जब ये सब मिट जायेगा,
मेरा होना न दिख पायेगा,
छुपा मेरा दिल अपने आँचल में,

क्या वापस फिर से तुम मुस्काओगी क्या,

बोलो वापस फिर से आओगी क्या
Wapas Phir Se Aaogi Kya……..

बोलो इश्क की रीति निभाओगी क्या,

फिरेंगी और फिर एक दिन ये मधुमास न होगा,
मेरा होना कुछ ख़ास न होगा,
मै जिंदा हूँ या मर गया, किसी को ये आभास न होगा,

फिर शांत कही मै तुमको याद करूगा ,
दिल एक बार फिर से तेरे नाम करूँगा,

जब बिंदिया तेरी जल जाये,
मेरा दिया वो झुमका गिर जाये,
रूठ जाये जब उससे तेरा काजल,
और आँखे बस तेरी भर आये,


तो बोलो फिर देने,
अंतिम बिदाई आओगी क्या,

बोलो इश्क की रीति निभाओगी क्या,

वापस फिर से आओगी क्या,
बोलो वापस फिर से आओगी क्या

Wapas Phir Se Aaogi Kya…………

               –    Raja Thakur

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post