तो हो सकता है तुम गलत हो।




पहली नजर में तुमने उसे पसन्द कर लिया 
और उसने तुम्हें,
और इस love at first sight को
तुम मोहब्बत कह रहे हो,

तो हो सकता है तुम गलत हो।

क्योंकि यार पहली नजर में तो हमे,
Antic चीजे भी पसन्द आ जाती है
पर हम उसे घर में रखते है दिखावे के लिए।

बस क्योंकि देर रात तक तुम दोनो,
ढ़ेर सारी बाते करते हो,
और इसे तुम मोहब्बत समझते हो

तो हो सकता है कि तुम गलत हो।

क्योंकि यार अकेलेपन के मारे तो दो अनजान मुसाफिर
भी एक-दूसरे से बात कर ही लेते है।

अरे अगर किसी लड़की को देखकर 
वो तुम्हारा हाथ पकड़ लेती है
और किसी लड़के को देखकर तुम उसका।
और इस cute jealousy को
तुम मोहब्बत कह रहे हो,

तो हो सकता है तुम गलत हो।

क्योंकि यार परिन्दों को पकड़ा जाता है,
पिंजरों में कैद करने के लिए,
उन्हें आजाद करने के लिए नहीं।

बस क्योंकि अब तुम दोनों,
एक-दूसरे की बातों को समझ पा रहे हो,
और इसे तुम मोहब्बत कहते हो,

तो हो सकता है तुम गलत हो।

क्योंकि याद रखों दो भूखें भिखारी भी,
एक-दूसरे की भूख समझ सकते है,
पर मिटा नहीं सकते।

अरे अगर तुम Anniversary का Celebration,
हर महीने कर रहे हो,
और  इसे तुम मोहब्बत कहते हो,

तो हो सकता है कि तुम गलत हो।

क्योंकि दास्ताने इश्क को बयां करने के लिए,
साल का कोई नम्बर नहीं चहिए होता।
अरे बस, क्योंकि तुम उसकी instastorys को,
और वो तुम्हारीं Snapstorys का हिस्सा बन चुकी है,
और इसे तुम मोहब्बत कह रहे हो,

तो हो सकता है तुम गलत हो।

क्योंकि यार मोहब्बत को,
फिल्टरों के साथ सेव नहीं किया जाता है,
उसे बस उसी लम्हों में जिया जाता है,
हां लेकिन लेकिन अगर जिस्मों में उलझने से पहले,
तुम उसकी जुल्फों मे उलझना चाहते हो,
अगर वो बेखौफ अपना बचपना,
तुम्हारें सामने जाया कर देती है।

अगर उसके कपड़ो में बेपरदा होने से पहले,
तुम अपने सारे राज उसके सामने खोल दिए,
और उसने भी अपने सारे डर का जिक्र,
तुम्हारे सामने कर दिया है।

अगर उसका हर आंसू,
तुम्हारी ही कमीज पर बहता हो,
और तुम्हारें मुस्कान की वजह,
उसकी नादानियां ही हो तो शायद,
शायद नहीं यार यही प्यार है।

और ये अगर प्यार तुम्हें मिल गया हो,
तो उसे पकड़ लो, जकड़ लो, गले लगालो,
जहां मौका मिले इसे कहते रहो कि,

तुम इससे कितना प्यार करते हो।

क्योंकि ऐसी मोहब्बत से मुलाकात होने में,
जिन्दगी का एक काफी लम्बा अरसा बीत जाता है।

          –   Yahya Bootwala

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post